Category Archives:  LifeStyle

टूट सकता है दोस्ती जैसा मज़बूत रिश्ता भी रखे इन बातो का ध्यान, जानिए

Jul 31 2019

Posted By:  Sunny

दोस्ती का रिश्ता सबसे ऊपर माना जाता है क्योंकि दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमे हम हमारे मन की हर बात हमारे दोस्त के साथ बाँट सकते है, अपना सुख दुःख बाँट सकते है, इसीलिए हर इंसान की जिंदगी में एक दोस्त जरूर होता है जो बहुत ही ख़ास होता है, उससे हमारा रिश्ता बहुत ही खास होता है, लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की किसी बात को लेकर या किसी चीज को लेकर दोस्तों में दरार आने लगती है और उनकी दोस्ती टूटने लगती है | इसीलिए कुछ ऐसी बाते होती है जिनका ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है अगर इन बातो का दोस्ती में ख्याल रखा जाये तो दोस्ती में पड़ने वाली दरार को रोका जा सकता है |

पैसा न बने वजह 



अक्सर दोस्ती के टूटने की वजह पैसा होती है, इसीलिए कभी पैसे को बीच में न आने दे, कई बार हम जरुरत पड़ने पर हमारे दोस्तों से पैसे उधार लेते है, दोस्तों से पैसे उधार लेना कोई गलत बात नहीं है लेकिन लिए गए पैसो को समय रहते लौटा भी देना चाहिए क्योंकि कई बार दोस्त पैसे वापस मांगते नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं की पैसे ना लौटाए जाये, और दोस्त से पैसे वापस मांगते समय पैसे इस तरीके से ना मांगे की दोस्त को बुरा लग जाये और आपका रिश्ता खतरे में पड़ जाये |

दोस्ती और पेशे में फर्क समझे


कई बार ऐसा होता है की दो दोस्त एक ही क्षेत्र में काम करने लगते है या एक ही जगह या कंपनी में काम करने लगते है, इसमें कई बार ऐसा होता है की दो दोस्तों में अपने को श्रेष्ठ दिखने की होड़ लगने लगती है जिस कारण दोस्ती में बदलाव आने लगते है |एक दोस्त दूसरे दोस्त की सफलता से जलने लगता है, ईर्ष्या करने लगता है | इसीलिए कार्यस्थल में अपनी दोस्ती ना दिखाए और दोस्ती और पेशे में फर्क को समझे |

निर्भरता कम करे 




कई बार लोगो की दोस्ती इतनी गहरी होती है की वे हर काम साथ मिलकर ही करते है उनका एक दूसरे के बिना कोई काम नहीं होता है, लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम दोस्तों पर कुछ ज्यादा ही निभर होने लगते है, उन्हें हर काम में याद करने लगते है ऐसा करने से सामने वाले को भी बोझ महसूस होने लगता है इसीलिए दोस्ती को बोझ न बनाये और हो सके तो जो काम खुद किया जा सकता है उस काम को खुद करे |

सीक्रेट न बताये 


अगर हमारे सीक्रेट सबसे ज्यादा किसी को पता होते है तो वो है दोस्त, हमारे दोस्त भी हमे सीक्रेट इसीलिए बताते है क्योंकि वो हम पर विश्वास करते है और उन्हें विश्वास होता है की आप ये बात को नहीं बताएंगे | इसीलिए इस बात का ध्यान रखे की दोस्तों के सीक्रेट किसी और को कभी भी मज़ाक में भी न बताये ऐसा करने से हम अपने दोस्त का विश्वास तोड़ते है और इससे दोस्ती पर भी असर पड़ता है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर